राज्य
भोपाल के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा से टॉयलेट साफ कराए जाने का मामला सामने आया है। 30 जनवरी को हुए घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। जिसमें 8 साल उम्र की छात्रा टाॅयलेट में झाड़ू पकड़े नजर आ रही है। साथ ही ये आवाज आ रही है कि यह हथाई खेड़ा की शासकीय प्राथमिक स्कूल है। जिसमें मैडम टॉयलेट साफ कराती हैं। मैं बहुत ऊंचे लेवल पर इसकी शिकायत करूंगा। छात्रा के बड़े पापा प्रेमनारायण यादव ने बताया कि उस दिन भाई का बेटा स्कूल में बेटी को टिफिन देने गया था। क्लास के अंदर बच्ची नहीं मिली तो उसने आकर मुझे बताया कि बहन स्कूल में नहीं है। मैं तुरंत स्कूल पहुंचा। ढूंढने पर बच्ची टॉयलेट में मिली। वह वहां सफाई कर रही थी।