उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में बनी समिति ने आज मुख्य सेवक सदन में ड्राफ्ट मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस रिपोर्ट का विधिक अध्ययन और परीक्षण कर यथाशीघ्र उत्तराखंड राज्य के लिए समान नागरिक संहिता कानून का प्रारूप तैयार कर संबंधित विधेयक को आगामी विधान सभा के विशेष सत्र में रखेगी। इस कानून को लागू करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ेगी। उत्तराखंड में ucc का मसौदा तैयार करने वाली विशेषज्ञ समिति आज शुक्रवार को ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप देगी। यूसीसी पर विधेयक पारित कराने के लिए पांच फरवरी से उत्तराखंड राज्य विधानसभा का चार दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश करने से पहले मसौदे पर राज्य मंत्रिमंडल में चर्चा भी की जाएगी । वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा रेखा कहना है कि यूसीसी प्रदेश के हित में आवश्यक है मुख्यमंत्री पुष्कर यूसीसी धामी ने अपनी पहली कैबिनेट में यूसीसी का विषय कैबिनेट के समक्ष रखा था भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा इंडिया गठबंधन के नेताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा उनका पुतला फूंका। गोगी ने कहा कि भाजपा नेता का बयान घोर आपत्तिजनक है और वे तत्काल माफी मांगें। भाजपा और इसके नेताओं का आचरण ही भ्रष्ट है। इनके नेता अनाप शनाप कामों में लगे हैं यूसीसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिलने के बाद राज्य में अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार से मांग की है कि यूसीसी का ड्राफ्ट जल्द से जल्द विपक्षी दलों को भी उपलब्ध कराया जाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वैसे तो यूसीसी केंद्र का मुद्दा है राज्य के इसका कोई वास्ता नहीं है। लेफिन फिर भी सरकार इस राज्य में लागू करने की तैयारी कर रही है। वहीं करन माहरा ने साफ कहा कि यदि यूसीसी में किसी के अधिकारों का हनन नहीं हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 फरवरी को होने वाले पौड़ी दौरे से पहले देर रात हुई बारिश ने जिला प्रशासन के मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। देर रात हुई बारिश के चलते कंडोलिया मैदान में पानी भर जाने से कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसे ठीक करने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर यह है कि आज मौसम खुला हुआ है और धूप होने के कारण मैदान को सही करने का काम किया जा रहा है। 22 फरवरी2024 से जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाले खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में भाग लेने हेतु उत्तराखंड की स्कीइंग टीम के स्की एथलीटों ने हिम क्रीडा स्थली औली के नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप पर आज से अपनी प्रेक्टिस शुरू कर दी हैविंटर डेस्टिनेशन औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद अच्छी बर्फबारी हुई है लिहाजा स्थानीय स्कियरो को खेलो इंडिया विंटर गेम्स के जरिए राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का सुनहरा मौका मिल रहा है विगत रात्रि हुई भारी हिमपात के बाद बर्फबारी का नजारा देखने के लिए सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा स्कूटर मोटरसाइकिल और अपने निजी वाहनों से पर्यटकों ने पर्यटन नगरी मसूरी का रुख किया और जगह-जगह पर जाम की स्थिति पैदा हो गई वहीं बर्फबारी के बाद पाला पड़ने से वाहनों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा और जगह-जगह पर वाहन रेंगते नजर आए आगामी चुनाव 2024 की तैयारियां परखने देहात बॉर्डर क्षेत्र में भ्रमण पर निकले पुलिस कप्तान तैयारियों का दौर शुरु हो चुका है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार के ग्रामीण अंचल के बालावाली पुरकाजी बॉर्डर आदि स्थानों का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए