मध्य प्रदेश में BJP का नया प्लान CM मोहन समेत मंत्रियों को........ मध्य प्रदेश में BJP का नया प्लान CM मोहन समेत मंत्रियों को........ चुनाव में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य MP में बीजेपी ने गांव चलों अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी लोकसभा चुनाव में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में बीजेपी ने प्लान बनाया है विधानसभा चुनाव में जिन क्षेत्रों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था उन क्षेत्रों में बीजेपी के बड़े नेता रात गुजारेंगे. सीएम मोहन समेत उनके मंत्री बीजेपी के सांसद विधायक और बड़े पदाधिकारी गांव में रात बिताएंगे और जनता से संवाद करेंगे ताकि उनकी समस्याओं को समझा जा सके और आगामी लोकसभा चुनाव में हार को जीत में बदला जा सके. 10वीं की 5 और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 992101 छात्र एवं 748238 छात्राएं शामिल होंगी। पूरे प्रदेश में कुल 7501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में दोनों कक्षाओं की परीक्षा 137 केंद्रों पर होगी। 10वीं क्लास का आखिरी पेपर 28 फरवरी और 12वीं का 5 मार्च को होगा। लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के सामने संकट लोकसभा चुनाव को लेकर इस महीने के आखिरी में कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है। AICC की ओर से नियुक्त स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में शनिवार यानी 3 फरवरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में 29 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों का पैनल बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इससे बारिश की संभावना तो नहीं है लेकिन दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 3 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके गुजरने के बाद रात के तापमान में मामूली गिरावट होगी जो सामान्य के नजदीक पहुंच सकते हैं। इससे हल्की तेज ठंड देखने को मिलेगी।