Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Feb-2024

MP में मंदिर में तोड़फोड़ शिवलिंग उखाड़ा पुलिस बल तैनात गुना में मंदिर में तोड़फोड़ शिवलिंग उखाड़ा MP के गुना जिले के बमोरी में अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। मंदिर में स्थापित शिवलिंग भी उखाड़ दिया। गुरुवार सुबह मंदिर की हालत देख लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने बमोरी के मुख्य चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। मंदिर बमोरी के आउटर इलाके में है। ग्वालियर के लोगों के लिए अच्छी खबर ग्वालियर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब ग्वालियर से अहमदाबाद जाने के लिए ट्रेन में 23 से 24 घंटे का समय नहीं गुजारना पड़ेगा क्योंकि अब ग्वालियर से अकासा एयरलाइन की ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट गुरुवार (1 फरवरी) से शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट के जरिए सिर्फ 1.30 घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकेगा जबकि अहमदाबाद से ग्वालियर आने में 1.50 घंटे लगेंगे। गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत अनूपपुर जिले के कांसा गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। हाथी बाड़ी में लगे केले खाने घुसा था। इसी दौरान वह बिजली के तार के चपेट में आ गया। बादल ज्यादा नीचे रहे तो बूंदाबांदी मध्यप्रदेश में फरवरी महीने में बादल ठंड और गर्मी का ट्रेंड रहता है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 3 फरवरी से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। यह स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है। बादल ज्यादा नीचे रहे तो बूंदाबांदी भी हो सकती है।