Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Jan-2024

गैंगरेप पीड़ित के पिता को स्कूल का 14लाख का नोटिस पूर्व सीएम शिवराज ने बेटी माना खर्च उठाने का किया था ऐलान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीएम रहते हुए मंदसौर निवासी जिस गैंगरेप पीड़िता की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया था अब इंदौर के स्कूल ने उसके पिता को 14 लाख रुपए से अधिक बकाया का नोटिस दिया है। स्कूल प्रबंधन ने 2018 से 2023-24 शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई हॉस्टल सुविधा डीजल गैस समेत अन्य खर्च शामिल किए हैं। पीड़िता छठी जबकि उसकी बड़ी बहन 11वीं में है। स्कूल ने इसकी प्रति इंदौर कलेक्टर ज्वॉइंट डायरेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेजी है। मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक मंत्रालय में आज डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक बुधवार को मंत्रालय में होने वाली है। इस बैठक में सात माह से पेंडिंग प्रदेश के 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते की राशि दिए जाने का मामला उठ सकता है। कर्मचारियों ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने में की जा रही देरी पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बैठक में युवाओं को स्वरोजगार दिए जाने को लेकर भी चर्चा होनी है। दो युवकों को घसीटकर पीटा VIDEO उज्जैन में मंगलवार देर रात दो युवकों को डंडे से पीटा घसीटा और फिर रिवॉल्वर अड़ाकर जमीन पर पटककर मारा गया। मारपीट करने वाले बीयर बार के कर्मचारी हैं। युवकों की इनसे पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी। घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र में शांति पैलेस-सांवराखेड़ी बायपास मार्ग स्थित अपना बार के बाहर की है। राखड़ का ओवरलोड डंपर मकान तोड़कर पलटा खंडवा में एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया। एक मकान और दो मकानों के ओटले क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घरों के भीतर सो रहा परिवार चपेट में नहीं आया वरना एक दर्जन लोगों की जान पर बन आती। हादसा देर रात मूंदी में बस स्टैंड के पास खंडवा-पुनासा रोड पर हुआ। इधर ओवरलोड डंपरों पर कलेक्टर के कार्रवाई के निर्देश हवा हो गए है। इंदौर में पति ने पत्नी का गला रेता इंदौर में पति-पत्नी में हुई मामूली कहासुनी के बाद गुस्साए पति ने पत्नी का गला रेत दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसने चरित्र शंका में इस वारदात को अंजाम देना कबूला है। महिला का नाम आरती बताया जा रहा है। घटना चोइथराम मंडी की है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है