विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर है इस दौरान प्रदेश में 10405 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गडकरी सुबह जबलपुर पहुंचें। यहां वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित में 2327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया MP कांग्रेस दफ्तर में भिड़े 2 कांग्रेसी कांग्रेस कार्यालय में हुई इस झूमाझटकी पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर घटना के वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की जूतम पैजार हाथापाई गालीगलोच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर. पीसीसी में जमकर हुई गालीगलोच अंदर कुर्सियां तक चलीं. कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकली मादा चीता वीरा श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता वीरा पिछले दो दिनों से बाहर है। उसकी लोकेशन वीरपुर तहसील इलाके में रिहाईशी इलाकों के आसपास देखी जा रही है। सोमवार शाम यह चीता वीरपुर पुलिस थाने की बाउंड्री के ठीक पास में कोनदे नाले में देखी गई थी। इंदौर में प्रोटीन की हैवी डाइट से बिगड़ी तबीयत इंदौर में द्वारकापुरी पुलिस ने एक जिम संचालक के खिलाफ भाई-बहन से मारपीट करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी ने फिटनेस के लिए जिम में आने वाली एक युवती को प्रोटीन की हैवी डाइट देने के साथ-साथ एक्सरसाइज ज्यादा करा दी। जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गई। अप्रैल में शुरू हो सकता है GG फ्लाईओवर ब्रिज भोपाल के GG फ्लाईओवर ब्रिज (गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक) से अप्रैल तक ट्रैफिक शुरू हो सकता है। ब्रिज के दोनों ओर एंटर पाॅइंट पर स्लैब और फिनिशिंग के काम अंतिम दौर में हैं। इधर एमपी नगर से डाक भवन के बीच ब्रिज के स्लैब और सर्विस लेन के काम में भी तेजी लाई गई है। पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि सर्विस लेन बनते ही एमपी नगर का करीब 60 प्रतिशत ट्रैफिक ब्रिज से ही गुजरेगा। इससे पीक ऑवर्स में लगने वाले जाम से राहगीरों को राहत मिलेगी।