प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की घड़ी अब करीब आ गई है। यूसीसी को लेकर गठित विशेषज्ञ समिति आगामी दो फरवरी को यूसीसी का ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंप देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यूसीसी ड्राफ्ट मिलने के बाद सरकार विधानसभा में विधेयक लाकर जल्द प्रदेश में यूसीसी को लागू करेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी लगातार जारी है। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के पदाधिकारीयों की गढ़वाल और कुमाऊं की बैठक होने के बाद अब पार्टी महिला वोटरों पर अपनी मजबूत पैठ बनाने के लिए शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिसमें उत्तराखंड की सुदूर क्षेत्रों की महिलाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा भाजपा राज्य मंत्री मधु भट्ट ने कहा कि आज के समय में प्रदेश और केंद्र सरकार तमाम सारी जनकल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए चल रही है जिससे उत्तराखंड की महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही हैं इसी कड़ी में अब सरल सहायता समूहों और अन्य माध्यमों से उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने इन दोनों ही जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोहरा इन्हीं जिलों के कुछ क्षेत्रों में रिकॉर्ड किया जा रहा है. यही कारण है कि मौसम विभाग पिछले कई दिनों से लगातार इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किए हुए हैं और इन क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने ने के सुझाव भी दिए गए हैं. उधम सिंह नगर जिले के कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति पैदा होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. सोमवार को मौसम पिछले दिनों की तरह ही सामान्य बना रहेगा. राज्य में कहीं भी बारिश या बर्फबारी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने आखिरकार तीन हफ्ते बाद जाकर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तीनों आरोपी मूल रूप से पीलीभीत उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं जिसमें से हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है। सोमवार को राज्य सभा सांसद नरेश बसंल ने रोशनाबाद कलेक्ट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।