Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jan-2024

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार में हटाए गए आईएएस अफसरों को करीब एक महीने के इंतजार के बाद विभाग सौंप दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें पूर्व की शिवराज सरकार में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे मनीष रस्तोगी जनसंपर्क आयुक्त रहे मनीष सिंह मुख्यमंत्री के उप सचिव रहे नीरज वशिष्ठ समेत अन्य अधिकारियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इंदौर BRTS पर पहली बार उतरेंगी नई इलेक्ट्रिक सिटी बसें इंदौर में राजीव गांधी चौराहे से देवास नाका तक BRTS पर अब नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। यह रूट 11.5 किमी लंबा है। अभी यहां CNG और डीजल बसें ही चल रही हैं। जल्द ही सभी डीजल बसों को हटाकर इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर दी जाएंगी। ये बसें साउथ के त्रिची से आएंगीं। डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की पहली ई-बस आ गई है। ​डिंडौरी में महिला SDM की संदिग्ध मौत डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पहले बताया गया कि सीने में दर्द उठने के बाद पति उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में डॉक्टर की रिपोर्ट में आया है कि उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। हालांकि इस बात की पुष्टि किसी अफसर ने नहीं की है। भोपाल के जवाहर चौक में आग से 7 दुकानें खाक राजधानी भोपाल के जवाहर चौक में भीषण आग से 7 दुकानें खाक हो गई। ये दुकानें टीन की थी। पास में लगे बिजली पोल से निकल रही चिंगारी ने दुकानों को चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में दुकानें धुं-धुंकर जलने लगी। करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। आग से व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो गया। आंखों के सामने बर्बादी को देख वे रो पड़े। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से रात का टेम्प्रेचर भी बढ़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मध्यप्रदेश में हवा का रुख बदल गया है। इससे ज्यादातर शहरों में दिन-रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को भोपाल इंदौर उज्जैन समेत प्रदेश के 13 शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री के पार रहा जबकि खंडवा में अधिकतम पारा 30.5 डिग्री दर्ज किया गया।