हरिद्वार के बहादराबाद सिडकुल क्षेत्र में चलने वाले मिनी लोडिंग वाहन संचालको ने ARTO सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताएं कि लोडिंग वाहन संचालकों को परिवहन विभाग के अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों के द्वारा अनावश्यक रूप से गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर दर्जनों वाहन संचालकों ने क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान से मुलाकात की। विधायक ने सभी लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी सोमवार को आरटीओ से मुलाकात कर समस्या का समाधान किया जाएगा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी उत्तराखंड कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 28 जनवरी को देहरादून में विशाल रैली करेंगे..खरगे की रैली में प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेता रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ ही तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बन्नू ग्राउंडरेसकोर्स देहरादून पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण से पूर्व डोईवाला शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई जिससे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह घायल हो गए। वहीं घटना के बाद शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी गई है। घायल शुगर मिल के अधिशासी निदेशक का उपचार सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में किया गया। जिसके बाद उन्होंने शाम तक अपने रुटीन के कार्यो को भी किया। बताया जा रहा है कि शुगर मिल में ध्वजारोहण के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा है। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पूर्व ही गोली चल गई। देहरादून कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर चर्चा की गई बता दें कल 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर हैं जहां बन्नू स्कूल देहरादून में वह जनसभा को संबोधित करेंगे इस जनसभा में महंगाई भ्रष्टाचार महिला उत्पीड़न जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभा को संबोधित करेंगे मसूरी देहरादून मार्ग पर चलने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें खतरे का सबक बनी हुई है एक के बाद एक दुर्घटनाओं के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है आज लाइब्रेरी बस स्टैंड पर खड़ी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जैसे ही देहरादून के लिए रवाना हुई बस के ब्रेक फेल हो गए गानीमत रही कि उसे समय वहां पर अधिक भीड़ नहीं थी लेकिन उसके बावजूद भी बस में चार गाड़ियों पर टक्कर मार दी जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन क्षतिग्रस्त हो गए गनीमत रही की वाहनों से टक्कर के बाद बस वहीं पर रुक गई अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी 75 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर पिरान कलियर स्थित वक्फ बोर्ड कार्यलय पर ध्वजारोहण के बाद उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिये गए बयान पर मुस्लिम नेता ने निंदा करते हुए जवाब दिया है आपको बता दे कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बयान दिया कि अरबी मदरसों में अब श्री राम के किरदार को भी पढ़ाया जाए उन्होंने अपने बयान में कहा था कि नबियों और पेगम्बरों की जानकारी के साथ श्रीराम के किरदार के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए साथ ही साथ मदरसों में संस्कृत की पढ़ाई भी होनी चाहिए