उज्जैन में CM डॉ. मोहन यादव ने झंडावंदन किया देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में झंडावंदन किया। ये पहला मौका है जब उज्जैन में किसी सीएम ने झंडावंदन किया। बाबा महाकाल का तीन रंगों से श्रृंगार कर भस्म आरती की गई। सीएम ने कहा- एमपी में हर साल रामायण मेला लगेगा। उज्जैन में व्यापार मेला लगाया जाएगा। श: मध्य प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी 75वें गणतंत्र दिवस पर 16 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों और 9 मंत्रालयों की झांकियां कर्तव्य पथ पर दिखीं। मध्य प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी का स्टैच्यू है। साथ में एक फाइटर प्लेन का मॉडल है। झांकी में बर्तनों पर पेंटिंग करती महिला कलाकारों चंदेरी के बादल महल द्वार और चंदेरी महेश्वर और बाग प्रिंट साड़ियों के बुनकरों को भी दर्शाया गया है। सर्द हवाओं से ठिठुरा MP ग्वालियर-छतरपुर में ज्यादा ठंड: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है। ग्वालियर-छतरपुर जिलों में असर ज्यादा है। इन जिलों में सर्द हवाएं सीधे आती हैं। खंडवा-खरगोन में भी लोग कांप रहे हैं। यहां कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले अगले 24 घंटे में मौसम बदलने का अनुमान जताया है।