हाईलिंक प्रिमियम कॉरिडोर नेनोद एकदंत एवेन्यू मल्टी के पीछे फिर दिखाई दिए तेंदुए से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। यहां तेंदुआ सुबह 7:00 बजे दिखा जिसका एक रहवासी ने विडियो भी बनाया। दस दिन पहले सुपर काॅरिडोर स्थित आईटी कंपनी टीसीएस परिसर में दिखाई दिए तेंदुए ने जहां क्षेत्रीय रहवासियों को दहशत में डाल इलाके में सनसनी फैला दी थी। सूचना पर हरकत में आई वनविभाग की रेस्क्यू और सर्चिंग टीम तभी से लगातार उसको पकड़ने के जतन कर रही परन्तु सफलता नहीं मिल पाई है। जबकि पहली बार उसकी उपस्थिति के प्रमाण के बाद दूसरी बार वन विभाग की सर्चिंग टीम को वयस्क तेंदुए के साथ दो शावक तेंदुए के भी पग मार्क मिले थे। जिसके चलते वन विभाग ने यह शंका जताई थी कि क्षेत्र में माथ तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ है। लगातार सर्चिंग में लगे वन विभाग को तो तेंदुए की झलक नहीं मिली परन्तु सुपर कारिडोर इलाके के गांधीनगर के रहवासियों को आज सुबह फिर तेंदुआ दिख गया क्षेत्र के एक रहवासी ने उसका विडियो भी बना लिया जो कि अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। आनन्द पुरोहित/ 25 जनवरी 2024