24 घंटे में 455 लोगों को कुत्तों ने काटा भोपाल में दो मासूमों की मौत मध्यप्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक मध्यप्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ता ही जा रहा है. भोपाल में जहां बीते 15 दिनों में 2 मासूम बच्चों की जान आवारा कुत्तों ने ले ली तो वहीं ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में 455 से ज्यादा कुत्तों को लोगों ने अपना शिकार बनाया है. यहां हर दिन कई लोग डॉग बाइट का शिकार हो रहे हैं. दिग्विजय ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भोपाल में ईवीएम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा ईवीएम का सारा काम प्राइवे्ट लोगों के हाथ मे हैं। जब सॉफ्टवेयर ही सब करता है तो वही सॉफ्टवेयर तय करेगा सरकार किसकी बनेगी। 140 करोड़ के देश मे जहां 90 करोड़ मतदाता हैं तो क्या हम ऐसे लोगों के हाथ मे ये सब तय करने का अधिकार दे दें। पूरे इलेक्शन प्रोसेस का मालिक ना मतदाता है ना अधिकारी कर्मचारी हैं। इसका मालिक सॉफ्टवेयर बनाने और डालने वाला है। तीन दिन बाद कड़ाके की ठंड से राहत मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन तक कड़ाके की ठंड का दौर और रहेगा। इसके बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। 25 जनवरी से उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। 27 जनवरी से इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। इससे रात के टेम्प्रेचर में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। भिंड में केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सभा में हंगामा भिंड में मंगलवार की शाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आभार सभा में कुछ मिनटों के लिए हंगामा खड़ा हो गया। यहां शहर के कुछ युवा समाजसेवी एक बीमार बालिका के इलाज की मांग को लेकर पहुंचे थे। वे हाथों में तख्ती लिए हुए थे और सभा के दौरान इलाज कराए जाने की मांगाें को लेकर खड़े हो गए। इन समाजसेवियों को देख मंच पर बैठे एक नेताजी को ठीक नहीं लगा। उन्होंने समाजसेवियों को हटाने का इशारा किया। इस पर बीजेपी समर्थक आ गए और उन्होंने समाजसेवियों से धक्का-मुक्की कर दी और पोस्टर व तख्तियां छीनकर भगा दिया। कलेक्टर और बीएलओ भोपाल में हाेंगे सम्मानित उमरिया जिले के कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य का स्वीप गतिविधियों के लिए मतदाता दिवस पर भोपाल में सम्मान किया जाएगा। कलेक्टर जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों को लेकर कार्य कर रहे थे।