Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Jan-2024

सिंधिया को आया गुस्सा कलेक्टर-एसपी पर भड़के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में भाजपा की जन आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें गुस्सा आ गया और वे मंच से ही कलेक्टर और एसपी पर भड़क उठे। दरअसल सिंधिया जब संबोधित कर रहे थे। तब कलेक्टर और एसपी मंच पर नहीं थे। जिस पर वो नाराज हो गए। उन्होंने कलेक्टर अमनवीर सिंह और एसपी संजीव कुमार सिन्हा को फटकार लगा दी। सिंधिया ने अफसरों को हिदायत दी कि प्रशासनिक अमला विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी के साथ चले। मध्यप्रदेश में भी जश्न और उत्साह का माहौल अयोध्या में आज नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। जिसे लेकर पूरा देश राममय है। मध्यप्रदेश में भी जश्न और उत्साह का माहौल है। उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर समेत प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है। पहले हफ्ते में बीजेपी कैंडिडेट्स की लिस्ट भाजपा लोकसभा चुनाव में इस बार गाइडलाइन के तहत टिकट बांटने जा रही है। गाइडलाइन को फरवरी में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि जो नेता तीन या उससे ज्यादा बार सांसद रह चुके हैं उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही उन सांसदों का टिकट भी काटा जा सकता है जिनका परफॉर्मेंस कमजोर है। उत्तरी हवाओं से मध्यप्रदेश कंपकंपा रहा उत्तरी हवाओं से मध्यप्रदेश कंपकंपा रहा है। ग्वालियर दतिया रीवा टीकमगढ़ छतरपुर भिंड समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा ठंड है। यहां उत्तरी हवाएं सीधे आ रही हैं। रविवार को इन जिलों में कोल्ड-डे (ठंडा दिन) की स्थिति रही। वहीं 35 जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। सोमवार को भी मौसम सर्द ही रहेगा। ग्वालियर रीवा जबलपुर सागर समेत 16 जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति रहेगी। वहीं भोपाल ग्वालियर जबलपुर समेत 20 जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा।