जावरा एसडीएम बोले-जीभर के पटाखे फोड़िए कोई पॉल्यूशन नहीं होता अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह आम लोगों के साथ ही शासकीय अधिकारियों में भी है। रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना ने कहा कि पिछली सात पीढ़ियां जो देख नहीं पाईं वह हम देखेंगे। गर्व है मुझे हिंदू होने पर गर्व है मुझे राम राज्य की स्थापना होने पर गर्व है मुझे मंदिर बनने पर। मैं चाहता हूं दीपावली फीकी पड़ जाए 22 तारीख के आगे। हमने 250 लोगों को पटाखों के लाइसेंस जारी किए हैं। जीभर के पटाखे फोड़िए। कोई पोल्युशन नहीं होता। सदी का सबसे बड़ा इवेंट है। महाकालेश्वर मंदिर में तैयार लड्डू प्रसादी अयोध्या रवाना उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के 5 लाख लड्डुओं की प्रसादी सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को अयोध्या भेजी। उन्होंने लड्डू प्रसादी के पांच कंटेनरों से भोपाल के मानस भवन से हरी झंडी दिखाई। ये कंटेनर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने गुरुवार देर रात भोपाल भेजे थे। ये लड्डू प्रसादी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में वितरित की जाएगी। सीएम ने रामगोपाल सोनी की किताब अयोध्या का विमोचन भी किया बदमाश की गोली से हेड कॉन्स्टेबल की मौत सिवनी में गुरुवार रात अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग हो गई। गोली हेड कॉन्स्टेबल को लगी। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागपुर रेफर किया गया यहां सुबह करीब 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया डूंडा सिवनी थाना पुलिस गुरुवार रात करीब 10 बजे अलग-अलग अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ कर रही थी। जमानत पर था ASI को कुचलने वाला छिंदवाड़ा में ASI को बोलेरो से रौंदने वाला आरोपी जमानत पर बाहर था। इसी दौरान उसने ASI पर बोलेरो चढ़ाई। एसपी विनायक वर्मा ने बताया आरोपी पर अमरवाड़ा थाने में ट्रैक्टर चोरी का केस दर्ज है। इसी मामले में एक सप्ताह पहले ही वह जेल से छूटा था। उस पर नरसिंहपुर में गांजा तस्करी और एक्सीडेंट की FIR भी दर्ज है। बर्फीली हवाओं की चपेट में प्रदेश पहाड़ों में बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में भी है। बर्फीली हवाएं आने से प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति है। गुरुवार को खजुराहो-ग्वालियर में कोल्ड-डे रहा। दोनों ही शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री से कम रहा। पिछले दो दिन से ऐसा ही मौसम है। शुक्रवार को भी प्रदेश में ठंड का असर रहेगा। 20 जनवरी के बाद रात में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी।