Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jan-2024

MP में बीजेपी का मिशन-29 कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट पर सबसे पहले उम्मीदवार हो सकता है घोषित MP विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को भोपाल से 40 किलोमीटर दूर सीहोर के पास एक रिजॉर्ट में बीजेपी की लोकसभा योजना बैठक हुई है। इस बैठक में मिशन 29 पर चर्चा हुई। यानी बीजेपी MP की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। इनमें से 28 सीट पर बीजेपी का कब्जा है। कांग्रेस की एकमात्र छिंदवाड़ा सीट को जीतने के लिए बीजेपी खास रणनीति बना रही है। शिवपुरी के हातोद गांव में बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे जनमन अभियान के तहत शिवपुरी के हातोद गांव की महिलाओं से बातचीत करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकारी योजनाओं की हितग्राहियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। महाकाल ने किया तिल के उबटन से स्नान मकर संक्रांति पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल को तिल से बना उबटन लगाकर गर्म जल से स्नान कराया गया। स्नान-ध्यान के बाद भगवान का भांग सूखे मेवे से शृंगार कर नए वस्त्र और आभूषण धारण कराए। तिली से बने पकवानों का भोग लगाकर आरती की। गुना में डिवाइडर का खंभा तोड़ते हुए बस पलटी गुना में सोमवार सुबह 7.30 बजे वैष्णवी ट्रैवल्स की बस पलट गई। बस नानाखेड़ी से हनुमान चौराहे की ओर आ रही थी। बस तेज स्पीड में थी। डिवाइडर में लगे खंभे को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हादसा शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने हुआ। बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। टीम इंडिया के खिलाड़ी महाकाल की शरण में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह महाकाल के दर्शन किए। तड़के 2 बजे क्रिकेटर रवि बिश्नोई तिलक वर्मा वॉशिंगटन सुंदर और जीतेश शर्मा महाकाल मंदिर पहुंचे। सभी ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आरती की।