Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jan-2024

सीएम मोहन यादव ने बताया- क्या सीखें स्वामी विवेकानंद से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 जनवरी को युवा दिवस पर छात्र-छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार किया. वे सुबह सुभाष उत्कृष्ट स्कूल पहुंचे और युवाओं को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 जनवरी को ‘युवा दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत विश्व के युवा देशों में से एक है. 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद की घोषणा आज सही साबित हो रही कमलनाथ से मिलने पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। सीएम डॉ. मोहन यादव रात 9:12 बजे कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित आवास पर पहुंचेकांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये सौजन्य भेंट थी। वही इसी रोज सीहोर में बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्लानिंग बैठक हुई और उसमें छिंदवाड़ा लोकसभा पर खासा जोर दिया गया। मंगलाचरण के साथ लिटरेचर फेस्टिवल शुरू साहित्य और कला का महाकुंभ भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल शुरू हो गया है। भारत भवन के अंतरंग सभागार में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका स्मिता नागदेव के मंगलाचरण के साथ इसका शुभारंभ हुआ। तीन दिन तक चलने वाले फेस्टिवल में 50 से ज्यादा सत्र होंगे। इसमें करीब 90 विद्वान आएंगे। महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिदृश्य कला और साहित्य को समर्पित विभिन्न विषयों पर सत्र सुबह 11 से रात 8 बजे तक चलेंगे। MP के कर्मचारियों का डीए 14% बढ़ेगा राज्य सरकार फरवरी में आने वाले वोट एंड अकाउंट (लेखानुदान) में कर्मचारियों को 7 से 8 प्रतिशत तक डीए बढ़ाए जाने का वित्तीय प्रावधान करने जा रही है। दरअसल मार्च 2025 तक कर्मचारियों का डीए 14% बढ़ाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद यह 56% हो जाएगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6000 करोड़ रुपए की अ​तिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। भाजपा की चिंतन बैठक; भितरघात के खिलाफ असंतोष सामने आया: सीहोर के एक रिसॉर्ट में गुरुवार को भाजपा की चिंतन बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान उज्जैन की नागदा खाचरौद सीट से विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह और पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि चुनाव के दौरान कई लोगों ने पार्टी के खिलाफ काम किया। चुनाव लड़े। छोटे लोगों को एक बार छोड़ भी दिया जाए लेकिन बड़े लोगों पर कार्रवाई हो और इनकी वापसी भी न हो।