अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के ७ सदस्य गिर तार चौपाटी के बकाया दुकानदारों पर नगर पालिका की कार्यवाही एस्ट्रोटर्फ लगने से पहले हुई आगजनी का शिकार वारासिवनी क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई चोरी के मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के ७ लोगों को गिर तार कर ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी का पूरा मशरूका सोने-चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि वारासिवनी थाना में ग्राम नेवरगांव निवासी आशीष पिता पुरनलाल उरकुड़े ३२ वर्ष ने शिकायत दी थी कि ६-७ जनवरी की दरमियानी अज्ञात चोरों ने जेवरात दुकान कर शटर तोडक़र दुकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ली थी। इस मामले में वारासिवनी पुलिस ने सायबर सेल की मदद से ७ आरोपियों को गिर तार कर चोरी का मशरूका व चोरी में उपयोग की गई कार कट्टा व तलवार भी जब्त किया गया। नपा द्वारा दुकान व मकानों सहित अन्य बकाया टैक्सों की वसूली के लिये स त रवैय्या अपनाया जा रहा है। तीन दिन पूर्व ही शहर के बड़े बकायादारों की सूची नपा द्वारा शहर में पोस्टर लगाकर सार्वजनिक की गई है। नपा सीएमओ दिशा डेहरिया के नेतृत्व में नपा के अमले ने गुरूवार को कालीपुतली चौक में स्थित चौपाटी में दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों द्वारा काफी समय से बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर दुकान को सील कर दिया गया है। दुकानदारों पर हुई कार्यवाही से अन्य बकायादारों में हडक़ंप मच गया है। शहर मु यालय के नगर पालिका स्कूल के हॉकी खेल मैदान को एस्ट्रोटर्फ बनाने के लिये काफी समय से काम चल रहा है। टर्फ का कार्य पूर्णता की ओर ही था और मैदान में टर्फ लगने के लिये करीब दो माह पूर्व से आकर नपा स्कूल परिसर के बास्केटबाल ग्राउण्ड में रखी हुई थी। एस्टोटर्फ में गुरूवार की सुबह आग लगने से लाखों रूपये की नुकसानी हो गई है। जिससे जिले के हॉकी खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों का टर्फ मैदान का सपना अधूरा रह गया है। इस संबंध में नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के महासचिव विजय वर्मा ने नपा स्कूल के बच्चों पर बिड़ी-सिगरेट पीने के चलते आग लगने का आरोप लगाया है। वहीं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र राहंगडाले ने स्कूली विद्यार्थियों पर लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हॉकी संघ इसकी सुरक्षा करें। सरकार के द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए गांव गांव में स्कूल संचालित किया गया है परन्तु बालाघाट विकासखण्ड के लामता संकुल के अंतर्गत गोंडी टोला स्कूल है इस प्राथमिक शाला में अध्ययनरत पांच छात्र को दो शिक्षक द्वारा पढ़ाया जा रहा है जिसमे भी स्कूल में पदस्त प्रधानपाठक स्कूल से नदारत मिले । मीडिया की टीम द्वारा शिक्षिका डाली बहन राठौर से जानकारी लेने पर बताया गया कि प्रधान पाठक स्कूल नहीं आए हैं जिसकी कोई छुट्टी का आवेदन नहीं है जिसकी जानकारी प्रभारी प्रिंसिपल चरेगांव सुधीर बागडे से ली गई जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानपाठक का कोई छुट्टी का आवेदन या कोई दूरभाष पर मुझे जानकारी नहीं दी गई है इसके पश्चात सरपंच ग्राम पंचायत नेवर गांव श्रीमती संगीता बलराम जी से पंचायत में जाकर जानकारी लेने पर बताया गया पहले भी हमारे द्वारा ग्राम पंचायत से पंचनामा बनाकर प्रशासनिक अधिकारी को शिकायत की थी लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई नारायण सिंह मर्सकोले ग्राम गोड़ी टोला का निवासी है स्कूल के ही करीब में ही उनका निवास मकान है बच्चों से भी जानकारी लेने पर बच्चों द्वारा बताया गया कि सर कोई भी टाइम में स्कूल आते हैं और कोई भी टाइम चले जाते हैं ऐसी स्थिति को देखते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो इनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही कर उन्हें दूसरी जगह पदस्थ किया जाए । बालाघाट। शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय के परिसर में बनाई जा रही १५ करोड़ की लागत से बिल्डिंग का नव निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए गुरूवार को पूर्व सांसद कंकर मूंजारे पहुचे। जहां उन्होने करोड़ो की लागत से बनाई जा रही बिल्डिंग का निरीक्षण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियो से फोन के माध्यम से चर्चा की इस संबध में पूर्व सासंद कंकर मूंजारे ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर मे बनाई जा रही बिल्डिंग का भुगतान में विभाग की ओर से लेट लतीफी की जा रही है। उक्त बिल्डिंग मे लगने वाली जरूरत की सामग्री भी विभाग ठेकेदार को उपलब्ध नही करा रहे है। बालाघाट जिले का एक अच्छा चिकित्सालय बन रहा है। ठेकेदार के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है साथ ही विभाग के अधिकारियो के द्वारा किसी प्रकार से साथ नही दिया जा रहा बल्कि राशि मे भी पीछे हटते हुए दिखाई दे रहा है।