इंदौर लगातार 7वीं बार सिरमौर स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में इंदौर और सूरत को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला। इंदौर को लगातार 7वीं बार ये अवॉर्ड मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में ये स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड-2023 सीएम डॉ. मोहन यादव को दिया। इस बार ये अवॉर्ड इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से दिया गया। कांतिलाल भूरिया बोले- राम मंदिर का चंदा खा गए BJP-RSS रतलाम में कांग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने BJP-RSS पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राम मंदिर का पैसा खा गए। शुरुआती राम मंदिर आंदोलन में अरबों रुपए इकट्ठा हुए। भूरिया ने सरकार से चंदे का हिसाब मांगा। BJP का ऑपरेशन यादव शुरू बिहार जाएंगे CM: बीजेपी ने एमपी में शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर यूपी-बिहार में यादव वोटर्स को साधने की कोशिश की है। बीजेपी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। सीएम डॉ. मोहन 18 जनवरी को बिहार की यात्रा पर जाएंगे। पटना में उनका अभिनंदन समारोह रखा गया है। बिहार की आबादी में 14 प्रतिशत यादव हैं। यदुवंशियों को बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश में डॉ. मोहन मुख्य चेहरा होंगे। इंदौर में कोरोना के नए वैरिएंट बी.2.86 का पहला मामला इंदौर में पहली बार कोविड के नए वैरिएंट बी.2.86 के पॉजिटिव होने का पहला मामला सामने आया है। इस केस में संबंधित मरीज के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग अरबिंदो हॉस्पिटल में की गई थी। रिपोर्ट आने पर इसमें नए वैरिएंट से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हॉस्पिटल में हर 15 दिन में कोविड की स्क्रीनिंग की जा रही थी इसी में यह खुलासा हुआ है। भोपाल में संत समाज की प्रेस कांफ्रेंस अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा का निमंत्रण कांग्रेस के अस्वीकार करने से संत समाज नाराज है। धर्म की स्थापना और विधर्मियों को रास्ते पर लाने के लिए संत समाज करेगा धर्म शक्ति आंदोलन। जिसके लिए भोपाल में बुधवार को एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मुंबई के चिद्ध्यानम् आश्रम से आए महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद भर्तुहरि गुफा उज्जैन के महंत रामनाथ महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु संत उपस्थित रहे।