Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jan-2024

सीएम डॉ. मोहन लाड़ली बहनों को ट्रांसफर करेंगे 1576.61 करोड़ नई सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त बुधवार को जारी की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया भोपाल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए दीपक खरे भोपाल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीपक खरे चुने गए हैं। उन्हें कुल 1482 वोट प्राप्त हुए हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश व्यास (1346 वोट) को 136 वोटों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार श्रीवास्तव (1015 वोट) जीते हैं। सचिव पद पर मनोज श्रीवास्तव ने बाजी मारी है। वे 610 मतों से विजयी हुए। उन्होंने 1317 वोट हासिल कर मयूर चालिसगांवकर को मात दी। एमपी नगर में कुत्ते ने 21 लोगों को काटा एमपी नगर जोन वन स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स में एक आवारा कुत्ते के कारण लोग दहशत में आ गए। काले रंग के कुत्ते ने सिर्फ डेढ़ घंटे में एक के बाद एक 21 लोगों को काट खाया। घटना मंगलवार रात आठ बजे से साढ़े नौ बजे के बीच की है। ग्वालियर-चंबल में कोहरा-बारिश ओले भी गिरेंगे बुधवार सुबह भोपाल सीहोर उज्जैन समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोहरा रहा। विजिबिलिटी काफी कम थी। 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा था। भोपाल छिंदवाड़ा उज्जैन में रिमझिम बारिश भी हुई। पुणे से अयोध्या तक 2 हजार किमी की साइकल यात्रा अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए 10 श्रृद्धालु पुणे से अयोध्या तक की साइकिल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा 5 जनवरी से शुरु हुई जो 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा 10 जनवरी की शाम को इंदौर पहुंचेगी और यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह 5 बजे उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए जाएगी और देवास होते हुए भोपाल मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना होगी।