Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jan-2024

हाईजीनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण MP के उज्जैन के श्री महाकाल लोक में देश के पहले हेल्दी और हाईजीनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस फूड स्ट्रीट को 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी साथ रहे। इसके बाद देशभर में 100 स्थानों पर यह स्ट्रीट खोले जाएंगे। यहां समोसा-कचौड़ी और जंक फूड के साथ प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। फरवरी के प्रथम सप्ताह में इसे पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा। भोपाल के इज्तिमा मार्केट में आई इलेक्ट्रिक जैकेट भोपाल में शीतलहर चल रही है। सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। इस बीच शहर के इज्तिमा मार्केट में एक ऐसी जैकेट आई जो मिनटों में सर्दी को छूमंतर कर देगी। यह इलेक्ट्रिक जैकेट प्लग लगाने से गर्म हो जाती है। जिसे लेकर बिहार के रहने वाले आलम भोपाल पहुंचे हैं। उनका कहना है कि इस जैकेट के 300 से अधिक पीस हैं जो भोपाल के लोगों को पसंद आ रहे हैं। चुनाव को लेकर भोपाल कोर्ट में मतदान शुरू भोपाल ​जिला अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर भोपाल कोर्ट में मतदान शुरू हो गया है। 96 प्रत्याशी मैदान में हैं। 4616 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मंगलवार 9 जनवरी को चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव के मद्देनजर कोर्ट परिसर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। पिछले सात दिन से लगातार मौसम सर्द है। भोपाल में तो चार दिन से धूप नहीं खिली। सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड रही। घना कोहरा होने से विजिबिलिटी 10 मीटर रह गई।8 जनवरी को फिर से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है जो 12 जनवरी तक रहेगा। इससे भी कोहरा और हल्की बारिश होने का अनुमान है। एक्शन मोड में आ गए जीतू पटवारी MP PCC चीफ जीतू पटवारी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की. इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने राजनीतिक मामलों की समिति और प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई है.