Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jan-2024

MP में अगले 6 दिन तक कोई राहत नहीं! MP में अगले 6 दिन तक कोई राहत नहीं! भोपाल-ग्वालियर समेत 30 जिलों में घना कोहरा प्रदेश में कड़ाके की ठंड कोहरा और बारिश से अगले 6 दिन तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। छिंदवाड़ा में सुबह चार बजे तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने 11 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। ये भाजपा की अंदरूनी राजनीति का असर प्रदेश में हो रही प्रशासनिक सर्जरी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बदला ले रहे हैं। सीएम उन सभी अफसरों को हटा रहे हैं जिन्हें शिवराज ने पदस्थ किया था। ये भाजपा की अंदरूनी राजनीति का असर है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं. राहुल की यात्रा मध्य प्रदेश से होकर भी गुजरेगी. राहुल की यात्रा मध्य प्रदेश की कई लोकसभा सीटों को कवर करेगी. जिसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दर्शन कर कलेक्टर सिंह ने संभाला पदभार इंदौर के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार रात पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने से पहले वह खजराना गणेश मंदिर और उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे थे। वे इंदौर के 34वें कलेक्टर होंगे। सिंह इससे पहले यहां जिला पंचायत सीईओ और फिर नगर निगम कमिश्नर रह चुके हैं। आगर मालवा में कार और ट्रक में टक्कर आगर मालवा जिले में हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना सोयत और सुसनेर के बीच खजुरी गांव के पास शुक्रवार देर रात की है। कार सवार मृतक नरेंद्र राजपूत और अतुल ठेकेदार इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।