Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jan-2024

जबलपुर कलेक्टर सौरभ सुमन को हटा दिया गया है। उन्हें अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है। उनकी जगह दीपक कुमार सक्सेना जबलपुर के नए कलेक्टर होंगे। वे अभी संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य भंडार गृह निगम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गौरतलब है कि बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव जबलपुर के दौर पर थे। उन्होंने संभागीय समीक्षा की थी। इसके एक दिन बाद ये कार्रवाई की गई। जबलपुर में भी एक हृदय विदारक वीडियो सामने आया है जहां एक मृत मादा बंदर बीते दो दिनों से अपने मृत बच्चे को सीने से लगाए घूम रही है। जिसने भी ये दृश्य देखा उसकी आंख नम हो गई। मादा बंदर पूरे गढ़ा बाजार में अपने मृत बच्चे को लेकर घूम रही है। जैसे-जैसे दिन बीत रहें है वैसे-वैसे शव संक्रमित भी हो रहा है। अगर जल्द ही मृत बच्चे के शव को उससे अलग नहीं किया गया तो हो सकता है पूरे क्षेत्र में संक्रमण फैल जाए। जबलपुर के तिलहरी स्थित फाइव स्टार होटल में 31 दिसंबर को मामूली बात पर जमकर मारपीट हुई। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामूली बात से शुरू हुआ ये विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर घूंसे चले। विवाद में महिलाएं तक कूद पड़ी। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े के मामले में सीबीआई ने आज अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर दी है। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने प्रदेश के 254 नर्सिंग कॉलेजों की जांच रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में पेश की जिसे हाई कोर्ट ने आज रिकॉर्ड पर ले लिया है।