Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jan-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड इन्वेस्टर्स समिट के तहत हुए करारों की ग्राउंडिंग के लिए और तेजी से कार्य किये जाएं। पछवादून में पिछले काफ़ी समय से अवैध खनन का मामला सामने आ रहा है और लगातार खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि आसपास की नदियों से भी अवैध खनन करते है इसको लेकर प्रशासन को लागतार शिकायत मिल रही थी जिसको देखते हुए एसडीएम विकास नगर विनोद कुमार के साथ तहसीलदार और खनन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। वही इस दौरान विकासनगर के उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि स्टोन क्रेशर पर रूटीन चेकिंग की जा रही है मानक के अनुरूप यहां काम हो रहा है लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है आज राजधानी देहरादून के निजी होटल में बीजेपी के सभी मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया है महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी मोर्चो की बैठकों का आयोजन किया गया है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी रूपरेखा तय करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है 5 से 9 जनवरी तक देहरादून के परेड मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह युवा महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर फोटो गैलरी एवं विभिन्न स्टॉलों का भी भ्रमण करेंगे। युवा महोत्सव के प्रत्येक दिवस पर विभिन्न आयोजन होंगे। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में खेल मंत्री रेखा आर्य ने यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि परेड मैदान के खेल परिसर में स्टार्ट-अप युवा समूहों स्वयं सहायता समूहों हैंडीक्राफ्ट टेक्सटाइल एवं अग्रोप्रोड्क्ट आदि के 150 स्टॉल लगाए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने एक बार फिर से प्रदेश में करोड़ों के रुपये गबन का आरोप लगाया है। गरिमा दसौनी ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक किसानों को जिंदा दिखाकर और उनके परिवार वालों के फर्जी साइन करके करोड़ों का गबन किया गया है।