Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jan-2024

भोपाल में सनसनीखेज वारदात! भोपाल में सनसनीखेज वारदात! भोपाल में ज्वेलर के घर एक करोड़ की लूट MP की राजधानी भोपाल के पॉश इलाके ई-4 अरेरा कॉलोनी में बुधवार शाम ज्वेलर के घर में एक करोड़ रुपए की लूट हो गई। तीन नकाबपोश पेंट करने की मशीन उठाने के बहाने घर में घुसे। इसके बाद ज्वेलर की पत्नी के गले से चाकू अड़ाकर जेवर और नकदी लूट ले गए। ज्वेलर की पत्नी ने अलमारी की चाबी पास नहीं होने की बात कही तो बदमाशों ने ताला तोड़ा। उन्होंने कुल 10 मिनट में लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले रैकी की थी। ग्वालियर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को ग्वालियर जा रहे हैं। वह दोपहर बाद 3 बजे स्टेट हैंगर से ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके साथ मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आ रहे हैं। वही दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आ रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ग्वालियर कई कार्यक्रम में भाग लेंगे इस दौरान वे ग्वालियर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे मोहन अब प्रदेश के वीआईपी नं.1 शिवराज नं. 5 भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट जारी की है। अब सीएम डॉ. मोहन यादव वीआईपी नं.1 होंगे। प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के कारण उन्हें जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जेड-प्लस कैटेगरी से बाहर नहीं किया गया है लेकिन वे उनका कॉल साइन बदल दिया गया है। वे अब वीआईपी नं.5 होंगे। डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल संजय अग्रवाल ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। पूरा मध्यप्रदेश सर्द हवाओं से ठिठुर रहा नए साल की शुरुआत से ही पूरा मध्यप्रदेश सर्द हवाओं से ठिठुर रहा है। घना कोहरा छा रहा। गुरुवार रात भोपाल इंदौर रायसेन टीकमगढ़ नर्मदापुरम बड़वानी और रायसेन में हल्की बारिश हुई। बुधवार को ग्वालियर सबसे ठंडा रहा।