Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jan-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनपद बागेश्वर के विकास खण्ड कपकोट के केदारेश्वर मैदान में आयोजित (चेलि ब्वार्यूं कौतिग) मातृशक्ति उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 100 करोड़ की विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 19 करोड़ की 11 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण तथा 81 करोड़ की 26 योजनाओं का शिलान्यास सामिल है। स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन देहरादून अपने अभियान मिशन डिजिटल रोजगार के तहत सम्पूर्ण उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से डिजिटल शिक्षा की जागरूकता व डिजिटल फ्रॉड से बचने की जागरूकता करने का कार्य कर रही है। संस्था अपने सहयोगियों के साथ समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती है इसी क्रम में आज संस्था द्वारा राजकीय इंटर कालेज इंदर बाबा मार्ग में डिजिटल शिक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होने वाला है..... वहीं राम मंदिर दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं.... राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सबसे पहले निमंत्रण उत्तराखंड को भेजा गया है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्साहित है.... बीजेपी की वरिष्ठ नेता और ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनीता ममगई का कहना है कि उत्तराखंड से आगामी 25 जनवरी को करीब डेढ़ से दो हज़ार राम भक्त उत्तराखंड से अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे.... हिम क्रीड़ा स्थली औली और गुलशन टॉप गोरसों में बर्फ का आनंद लेने जा रहे पर्यटकों को बर्फ की कमी खल तो ज़रूर रही है लेकिन पर्यटक हॉर्स राइडिंग सहित औली में पहली बार खुले आऊट डोर एडवेंचर रिवर्स बंजी जंपिंग फन का लुफ्त उठाते खूब नजर आ रहे है बर्फबारी नही होने से मायूस सैलानी अपने परिवार के साथ इस नई एडवेंचर एक्टिविटी का खूब लाभ उठा रहे है सेफ्टी मानकों के तहत पूरी प्रशिक्षक की निगरानी में पर्यटक यहां औली के ऐडवेंचर पार्क में रिवर्स बंजी जंपिंग शॉट्स का लुफ्त उठा रहे है उत्तरकाशी डुंडा रेंज के थाती गाँव में पशुपालकों में गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है। थाती गाँव के पास ग्रामीण अपने मवेशियों को जंगल चराने ले गए थे तभी एक गाय पर गुलदार ने दिन के समय हमला कर अपना निवाला बना दिया। गुलदार अबतक एक ही परिवार की दो गाय को गुलदार अपना निवाला बना चुका है जिससे परिवार के लोगो मे रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। दरअसल गाय का दूध बेच यह परिवार अपनी रोजी चलाता था लेकिन दो गाय को अब तक अपना निवाला बनाने के बाद इस परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग भी वन विभाग से की है।