Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jan-2024

हिट-एंड-रन कानून का विरोध हड़ताल से MP में मचा हाहाकार MP में हड़ताल आज भी जनता को होगी परेशानी हड़ताल इमरजेंसी में एम्बुलेंस-ऑटो चलेंगे ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का दूसरा दिन मध्यप्रदेश में दूसरे दिन मंगलवार को भी ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल जारी है। भोपाल इंदौर जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य जिलों में दूध से लेकर सब्जी और किराना सप्लाई प्रभावित हुई। बसें बंद होने से यात्रा पर भी असर हो रहा।ड्राइवर उस हिट एंड रन से जुड़े कानून का विरोध कर रहे हैं जिसमें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सीएम ने ली इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खरगोन में की इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक ली. इसमें प्रदेश के अधिकारियों के साथ राज्य के जिम्मेदार भी जुड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जिलों और थानों की सीमाओं के निर्धारण जनता की जरूरत के अनुसार करने को कहा है. उन्होंने अब जल्द जिला स्तर की समीक्षा लेने को कहा है. रायसेन में बस पलटी 19 यात्री घायल सतना से इंदौर जा रही चार्टर्ड स्लीपर बस मंगलवार सुबह करीब 4 बजे रायसेन में रोड से 15 फीट नीचे जाकर पलट गई। बस में 29 यात्री थे। 19 यात्रियों को चोटें लगी हैं। दो घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। बस पलटने का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। शहर में घना कोहरा भी है। भोपाल में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक प्रदेश में कोहरा बादल और तेज ठंड का असर है। पहले दिन कई शहरों में घना कोहरा रहा तो ग्वालियर टीकमगढ़ खजुराहो नौगांव शिवपुरी और गुना में सर्द हवाएं चलीं। भोपाल में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रही। साल के पहले दिन महाकाल मंदिर में रिकॉर्ड भीड़ नए साल के पहले दिन उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। महाकाल मंदिर प्रशासन की ओर से बताया गया कि सोमवार को रात में शयन आरती के बाद पट बंद होने तक 8 लाख 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।