Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Dec-2023

मध्यप्रदेश में RSS कार्यालय पर रात 12 बजे पथराव RSS कार्यालय पर रात 12 बजे पथराव MP के सीहोर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला मुख्यालय पर बने कार्यालय पर शुक्रवार रात करीब 12 बजे पथराव हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के समय कार्यालय पर संघ के मनीष अग्रवाल अजय यादव राहुल शर्मा और सचिन मौजूद थे। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार सीहोर नगर में सीवन नदी के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय स्थित है। जहां रात करीब 12 बजे कुछ अज्ञात लोग कार्यालय के पास पहुंचे और कार्यालय के बाहर एमसीबी विद्युत उपकरणों से छेड़छाड़ की और संघ कार्यालय पर पथराव किया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अफसरों पर फिर तंज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर की सभी 9 सीटें जीतने के बाद शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर को एजुकेशन और मेडिकल का हब बनाना है। यहां तेजी से बढ़ रहे नशे को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सरकार कड़े कदम उठाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों के भरोसे रहे तो योजनाओं का बंटाधार हो जाता है। प्रदेश के 4 जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव स्थगित मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने अशोकनगर खंडवा जबलपुर और सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव स्थगित कर दिए हैं। आयोग के सचिव अभिषेक सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों का निर्वाचन 30 दिसंबर को किया जाना था। निर्वाचन की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। नीमच में खेलते समय युवक को आया हार्ट-अटैक मौत नीमच जिले के हर्निया चुंडावत में गांव में शुक्रवार शाम क्रिकेट खेल रहे एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। क्रिकेट खेलते समय वह अचानक ग्राउंड पर गिरा दोस्तों ने उठाया और परिजनों को सूचना दी। उसे नीमच जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। भोपाल में बस-एंबुलेंस की भिड़ंत दो की मौत भोपाल के बैरसिया में शुक्रवार को एक यात्री बस और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। घटना शाम करीब 5.30 बजे भैसोदा गांव में हुई। हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस ड्राइवर कंडक्टर सहित 6 से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।