Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Dec-2023

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से MP में अलर्ट 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से पहले मध्यप्रदेश घने कोहरे के आगोश में है। खासकर ग्वालियर में तो 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार को यहां घना कोहरा रहा। वहीं गुरुवार को कोहरे के बीच दिन का अधिकतम टेम्प्रेचर 15.7 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को ग्वालियर छतरपुर-निवाड़ी समेत 7 जिलों में अति घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आज होगा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा! मध्यप्रदेश में आज मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। वे यहां बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर विभाग बंटवारे पर फाइनल चर्चा कर सकते हैं। शिकार को मुंह में दबाकर जाते दिखा बाघ सिवनी जिले के विश्व प्रसिद्ध पेंच नेशनल पार्क के खवासा बफर जोन में एक बाघ किसी जानवर का शिकार कर उसे अपने मुंह में दबाकर ले जाते हुए दिखाई दिया। इसे देखकर सैलानी रोमांचित हो गए। इस घटना का पर्यटकों ने वीडियो भा बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। मासूम बच्ची की सिर में लाठी लगने से मौत मुरैना में तीन महीने की मासूम बच्ची की सिर में लाठी लगने से मौत हो गई। पिता उसे गोद में लेकर दुलार रहा था तभी हमलावर लाठी-डंडे लेकर उस पर टूट पड़े। एक वार बच्ची के सिर में लगा। इंदौर में चौथा इंटरनेशनल टी-20 मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ​​​​के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।