Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Dec-2023

MP PSC का रिजल्ट घोषित! गांव का 25 साल का बेटा बना.... MP! सीहोर के टिटोरा गांव का बेटा बना DSP राज्य सेवा परीक्षा-2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित एमपी पीएससी ने मंगलवार देर रात राज्य सेवा परीक्षा-2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यानी नौकरी के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। पीएससी द्वारा जारी डिप्टी कलेक्टर की सूची में पहले नंबर पर प्रिया पाठक दूसरे पर शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पूजा सोनी हैं। किसान परिवार के बेटे डीएसपी पद पर चयनित सीहोर के टिटोरा गांव में रहने वाले किसान परिवार के बेटे डीएसपी पद पर चयनित हुए है। बेटे के डीएसपी बनने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी लोग बेटे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। ग्राम टिटोरा में रहने वाले आशुतोष त्यागी महज 25 साल की उम्र में डीएसपी के पद के लिए चुने गए हैं। वेतन आज की परिस्थिति के हिसाब से मिले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि अगर विधायकों-सांसदों को ईमानदारी की राह पर चलना आसान बनाना है तो चैतन्य कश्यप जैसे पूंजीपति विधायकों को छोड़कर सभी विधायकों की तनख्वाह और दूसरे भत्ते आज की परिस्थितियों को देखकर मिलना चाहिए। योग गुरु की चीन में संदिग्ध हालात में मौत ग्वालियर के रहने वाले योग गुरु की चीन में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसका शव फंदे से लटका मिला। घटना हफ्तेभर पहले की है। अभी तक परिजन को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने शव भारत लाने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई है। प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा मध्यप्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है। 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगा। यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा। इस वजह से 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं।