MP में बारिश-ओले के आसार! इस तारीख से शुरू होगा दौर MP में 30 से 4 जनवरी तक बारिश-ओले के आसार 30 से 4 जनवरी तक बारिश-ओले के आसार: मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी कोहरा रहा। वही 29 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। यह काफी स्ट्रॉन्ग होगा। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। यानी नए साल की शुरुआत बादल और बारिश से हो सकती है। नेशनल पार्क से भागा चीता अग्नि राजस्थान में मिला प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता अग्नि राजस्थान में मिला। वह सोमवार दिनभर मध्यप्रदेश की सीमा से लगे जंगल में घूमता रहा। शाम को बॉर्डर पार कर राजस्थान से सटे बारां जिले के कैलबाड़ा इलाके में पहुंच गया। यहां वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज किया। गुना में कार पर ट्रक पलटा 4 की मौत गुना में मंगलवार सुबह कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसके ऊपर पलट गया। हादसे में कार सवार 3 महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई। 2 गंभीर घायल हैं। हादसा बायपास पर ढाबे के पास हुआ। राजगढ़ जिले के सारंगपुर के तारागंज का परिवार भिंड जिले के लहार में मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहा था। धार में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत धार में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घाट उतर रहे एक ट्राले का ब्रेक फेल होने से वह बेकाबू हो गया और दूसरी लेन में पहुंच गया। ट्राले ने एक के बाद एक 6 वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद इन वाहनों में आग लग गई। 1500 कलाकारों ने एकसाथ तबला बजाया ग्वालियर किले पर सोमवार 25 दिसंबर की शाम अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां 1500 तबला वादकों ने एकसाथ तबले पर थाप देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पूरा किला 22 मिनट तक तबले की थाप से गूंजता रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई संगीत प्रेमी इसके गवाह बने।