MP में जय श्री राम के नारे लगाने पर छात्र की पिटाई जय श्री राम के नारे लगाने पर पिटाई! मामला दर्ज शिक्षक ने मंच पर बुलाकर छात्र की पिटाई लगा दी विदिशा जिले के बासौदा में स्थित एक मिशनरी स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाने पर छात्र की पिटाई के मामले में कार्रवाई हुई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जांच के बाद स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया है। भारत माता कॉन्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ था इस दौरान एक छात्र ने जय श्री राम का नारा लगा दिया तो स्कूल के शिक्षक ने मंच पर बुलाकर छात्र की पिटाई लगा दी थी। 152 लोग ईसाई धर्म छोड़कर बने हिंदू बैतूल और महाराष्ट्र के अमरावती जिले की बॉर्डर से लगे दर्जनों गांव के 152 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सनातन में घरवापसी की है। इनमें एससी और एसटी वर्ग के लोग शामिल हैं। सावलमेंढा के रामदेव बाबा संस्थान में इन लोगों के हाथ में कलावा बांधा गया। गंगा जल पिलाकर और पैर पखार कर हिंदू धर्म में वापसी करवाई गई है। केंद्र से मिलेंगे 5727 करोड़ रुपए शुक्रवार को दिल्ली में सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा - राजेन्द्र शुक्ल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के मुद्दों पर बातचीत की गई। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को 5727 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शनिवार सुबह सीहोर पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शनिवार सुबह सीहोर पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा वादाखिलाफी कर रही है। चुनाव जीतते ही उन्होंने अपना रंग बदल दिया। रात का टेम्प्रेचर बढ़ा दिन में सर्द हवा से ठिठुरन उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी और हवा का रुख बदलने से मध्यप्रदेश में रात के तापमान में बढ़त आई है। कुछ शहरों को छोड़ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री या इससे ऊपर पहुंच गया है। प्रदेश में शुक्रवार रात नौगांव (छतरपुर) सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ। पचमढ़ी में यह 8.4 डिग्री रहा।