विजयवर्गीय बोले- मैं बड़ा आदमी आप मुझे हल्के में लेते हो सरकार में भूमिका को लेकर विजयवर्गीय बोले- मैं बड़ा आदमी आप मुझे हल्के में लेते हो मैं बड़ा आदमी आप मुझे हल्के में लेते हो कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर सरकार में खुद की भूमिका को लेकर बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को इंदौर में कहा मेरी भूमिका में मैं अभी विधायक हूं राष्ट्रीय महामंत्री हूं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली जा रहा हूं। आप बड़ा हल्के में लेते हैं मैं बहुत बड़ा आदमी हूं। डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आएंगे। इसी की तैयारियों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार में उनकी भूमिका के सवाल पर विजयवर्गीय ने हंसते हुए ये बात कही। तय हो सकते हैं मोहन यादव कैबिनेट के चेहरे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक हो सकती है। आज की इस संभावित बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। ऐसी संभावना है कि 23 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। कड़ाके की ठंड के बाद तेवर बदल गए मध्यप्रदेश में 4 दिन की कड़ाके की ठंड के बाद मौसम के तेवर थोड़े बदल गए। हवा का रुख बदल कर उत्तर-पूर्वी हो गया। इससे दिन और रात के तापमान में भी थोड़ा इजाफा हुआ। अभी तक उत्तर से सीधी बर्फीली हवा आ रही थी। गुरुवार रात 7.2 डिग्री के साथ नौगांव (छतरपुर) सबसे ठंडा रहा। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा। प्रदेश में दो रात से सबसे ठंडे चल रहे ग्वालियर में भी न्यूनतम पारा बढ़कर गुरुवार रात 7.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रीवा में भाजपा नेता पर प्राण घातक हमला विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेता जयराम अग्निहोत्री पर प्राणघातक हमला किया गया है। जहां गुरुवार को लगभग 13 की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने तलवार-हॉकी से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। जहां गंभीर हालत में घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।