राज्य
गुरुवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभी भाषण पर विधानसभा में चर्चा हुई । उनके अभी भाषण पर सदन के नेता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी अपना वक्तव्य दिया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक मजदूर परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान किया है । यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है । भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। इस युवा देश को दुनिया में सबसे आगे ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र धार्मिक ग्रंथो की तरह पवित्र है । इसके एक-एक संकल्प का अक्षरशः पालन किया जाएगा ।