अयोध्या में रामलाल की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बहुत से साधु संतो आचार्य शंकराचार्य अडानीअंबानी बच्चन रजनीकांत जैसे लोगों को आमंत्रण भेजा गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. सारा फोकस नरेंद्र मोदी पर हो. इसके लिए लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से करनी काटी जा रही है. चंपत राय को शायद ऊपर से निर्देश मिले होंगे कि यदि लालकृष्ण आडवाणीऔर जोशी सामने होंगे. तो सारा श्रेय उनके हिस्से में चला जाएगा. श्रेय की यह लड़ाई अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर लालकृष्ण आडवाणी के बीच में आ गई है. श्रेय किसे मिले राम मंदिर जन्मभूमि की लड़ाई शुरू करने वाले कोया जिनके समय सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राम मंदिर बना है. श्रेय किसको मिलेयह झगडे की मुख्य जड़ है.