BIG BREAKING - एमपी में कोई भी योजना बंद नही होगी - मोहन यादव | EMS TV 03-Dec-2023 #chhindwara #chhindwaralive #mohanyadav छिंदवाड़ा जबलपुर एक्सप्रेस।मध्य प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं होगी। सभी योजनाएं यथावत चालू रहेगी। लाड़ली बहना योजना के सवाल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मोहन यादव पांढुर्णा जिले के पाठई ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचें थे। मंदिर मस्जिद से लाउड स्पीकर हटाने और मटन मार्किट की सख्ती के मामले में उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर कार्यवाही की हैं। पाठई ग्राम में आयोजित सभा में उन्होंने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्या सुनी और जन संवाद कार्यक्रम का श्री गणेश किया। उन्होंने कहा कि अब सीधे जनता से चर्चा कर उनकी समस्याए सुनेगे। #chhindwara #chhindwaralive #mohanyadav #ladlibehnayojana