पूर्व वन मंत्री की आवभगत में नियम तोड़ दिए गए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री की आवभगत में नियम तोड़ दिए गए। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर और कर्मचारी हरसूद भाजपा विधायक विजय शाह को प्राइवेट गाड़ियों से पचमढ़ी स्थित रोरीघाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी तक ले गए। यहां आग जलाकर चिकन भरता और बाटी बनाकर उन्हें पार्टी दी। जबकि नियम यह कहता है कि रिजर्व एरिया में आग नहीं जला सकते न ही पार्टी कर सकते हैं। कोर एरिया के सिद्ध बाबा पहाड़ी पर खाना पकाने और विधायक की खिदमत में लगे फॉरेस्ट गार्डों के VIDEO सामने आए हैं। डी श्रीनिवास CBI के जॉइंट डायरेक्टर बने एमपी कैडर के IPS डी श्रीनिवास को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र ने 1997 बैच के IPS डी श्रीनिवास को पांच साल के लिए CBI में संयुक्त निदेशक पद पर नियुक्त किया है। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी। महिला ने साथियों के साथ की युवक की हत्या उज्जैन में 15 दिन पहले हुए मर्डर का VIDEO अब सामने आया है। महिला और उसके साथी युवक पर डंडे और सरिये लेकर टूट पड़े। हमले से युवक जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी उसे बेदम होने तक पीटते रहे। युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। 15 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम पारा 10° से नीचे उत्तर भारत में बर्फ पिघलने का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। 10KM प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के 15 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। दतिया की रात सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में यह 7.2 डिग्री रहा। सबसे ज्यादा न्यूनतम पारा टीकमगढ़ में 13.5 डिग्री रहा। ट्रैक पर फंसी कार दूर तक घिसटते गई इंदौर में एक कार मंगलवार सुबह 6 बजे ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा बाणगंगा इलाके में सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। ट्रैक क्रॉस करने के दौरान कार फंस गई थी। तभी ट्रेन आ गई। समय रहते ड्राइवर वहां से दूर भाग गया। ट्रेन कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई।