Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Dec-2023

सोमवार से मध्य प्रदेश की 16 वीं का विधानसभा सत्र शुरू हो गया सत्र के पहले दिन तमाम विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई । प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को विधिवत रूप से सदन की सदस्यता दिलाई । सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा पहुंचे । इस विधानसभा में कई विधायक ऐसे भी हैं जो पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे । जिनमें से एक जबलपुर से भाजपा विधायक अभिलाष पांडे भी शामिल है अभिलाष पांडे अपने हाथों में राम मंदिर की आकृति लेकर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने बताया कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और भगवान राम हमारे आराध्य हैं। सुबह उठते ही हम भगवान श्री राम को याद करते हैं । इसलिए आज विधानसभा के पहले दिन वह भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर की आकृति लेकर विधानसभा पहुंचे । जिससे वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भेंट करेंगे ।