सोमवार से मध्य प्रदेश की 16 वीं का विधानसभा सत्र शुरू हो गया सत्र के पहले दिन तमाम विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई । प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को विधिवत रूप से सदन की सदस्यता दिलाई । सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा पहुंचे । इस विधानसभा में कई विधायक ऐसे भी हैं जो पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे । जिनमें से एक जबलपुर से भाजपा विधायक अभिलाष पांडे भी शामिल है अभिलाष पांडे अपने हाथों में राम मंदिर की आकृति लेकर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने बताया कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और भगवान राम हमारे आराध्य हैं। सुबह उठते ही हम भगवान श्री राम को याद करते हैं । इसलिए आज विधानसभा के पहले दिन वह भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर की आकृति लेकर विधानसभा पहुंचे । जिससे वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भेंट करेंगे ।