राज्य
सुरक्षा में सेंध पर हंगामा! 33 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित! | EMS TV 18-Dec-2023 #sansadattack #ombirla #loksabhaelection संसद के शीतकालीन सत्र का आज (18 दिसंबर) 11वां दिन है। संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ। हंगामा करने वाले 33 सांसदों को स्पीकर ओम बिड़ला ने सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद तृणमूल कांग्रेस के 9 डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं। #sansadattack #ombirla #loksabhaelection