Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Dec-2023

MP में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र: नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। चार दिवसीय इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा। प्रोटेम स्पीकर उन्हें भी शपथ दिलाएंगे। MP में मंत्रिमंडल पर जेपी नड्डा के घर मंथन मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी मिल गई है। रविवार शाम को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर इस पर मंथन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में करीब एक घंटे चली बैठक में मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर चर्चा की गई। कांग्रेस विधायक के बेटे पर FIR परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहू मोनिका के सुसाइड केस में उनके बेटे आदित्य वाल्मीकि पर FIR दर्ज की गई है। परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि जांच के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लोन चुकाने के लिए 7 साल की बच्ची का अपहरण इंदौर के रावजी बाजार में 7 साल की एक बच्ची रविवार सुबह लापता हो गई। बच्ची के परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। बाद में परिजन थाने पहुंचे। पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसीपी ने तुरंत टीम बनाई। फुटेज तलाशे तो समूह लोन चलाने वाली महिला वहां से बच्ची को ले जाते दिखी। MP में बारिश से पहले तेज सर्दी उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड रही। प्रदेश में सबसे सर्द रात पचमढ़ी की रही। रविवार रात पारा 6.4 डिग्री पहुंच गया। यह इस सीजन में सबसे कम है। इंदौर और उज्जैन में भी इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। इंदौर में रात का तापमान पहली बार 12.6 उज्जैन में 10 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।