Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Dec-2023

जबलपुर पालिटेक्निक कॉलेज के सामने आज एक तेज कार ने जानकर कोहराम मचाया. कार के सामने जो भी आया कार ने उसे अपने जद्दोजहद में ले लिया. इस घटना में कार ने दो मोटर सायकल को टककर मारकर घायल कर दिया इस घटना में एक बुजुर्ग दंपत्ति घायल हो गए है जिन्हे शासकीय चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया गया है.प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया की आज सुबह ज़ब वो घर से निकले थे तभी रास्ते में एक कार स्पीड से आई और कुछ लोगो को टककर मारकर घुस गई. जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्धाघाट में घर से काम पर जा रहें 38 वर्षीय व्यक्ति को बीएसएफ जवानों की कैलाश धाम में चल रही फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान गोली लग गईवही घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्धाघाट निवासी दिलीप बेन जब अपने घर वर्धाघाट से काम के लिए निकलकर बाहर गाड़ी स्टार्ट कर रहा था तभी कैलाश धाम में बीएसएफ के जवानों की फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान एक गोली आकर दिलीप बेन के हाथ मे आकर लग गई जिसके चलते वह घायल हो गया जिसे परिजनों ने तत्काल मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती करवाया हैवही मामले की जांच की जा रही है। जबलपुर जिला अस्पताल में एक युवती को किसी अज्ञात शरारती तत्व ने बाथरूम में बंद कर दिया। इस घटना के बाद महिला करीब 1 घंटे तक बाथरुम में बंद रही। इस दौरान महिला ने दरवाजा बहुत खटखटाया लेकिन बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण किसी तक आवाज नहीं पहुंच पाई।1 घंटे बाद जब स्वास्थ्य कर्मचारी बाथरूम के सामने से गुजर रहे थे उसे दौरान उन्होंने युवती की चीख सुनी और दरवाजा खोला। इसके बाद युवती को बाथरूम से बाहर निकाला।