राज्य
भोपाल सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए क्राइम कंट्रोल के निर्देश सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए क्राइम कंट्रोल के निर्देश मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। शुक्रवार शाम को वे पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहा उन्होंने बैठक लेकर कानून व्यवस्था की जानकारी ली और क्राइम कंट्रोल के निर्देश दिए। उन्होंने ASI से SI के पद पर कार्यवाहक प्रमोशन 15 दिन में करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तर पर पुलिस बैंड की बात भी कही है। बैठक में एसीएस होम डॉ. राजेश राजौरा और डीजीपी सुधीर सक्सेना समेत सभी सीनियर पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे। इससे पहले PHQ पहुंचने पर जवानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।