सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने उनसे उत्तराखण्ड के विकास संबंधी विभिन्न विषयों की चर्चा की। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए धामी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है माना जा रहा है नए साल में इसे लागू करने के लिए विशेष सत्र आहूत किया जा सकता है वहीँ जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति की ओर से ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार करने की बात सामने आ रही है। लोकसभा और प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने फ्रंटल संगठनों को सक्रिय कर दिया है । इस कड़ी में कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग मंडल में सैनिक सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।.... इस संबंध में कांग्रेस मुख्यालय में विभाग के पदाधिकारी की बैठक हुई थी बैठक में प्रदेश में सैनिक सम्मेलन कर जाने के निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम कांग्रेस जनवरी माह में मनाएगी उत्तराखंड के सभी बूथों पर इस कार्यक्रम को मनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव होने में कुछ महीने बाकी है।... जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड में भी भाजपा पार्टी ने चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।...आपको बता दे भारत में 18वीं लोकसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए अप्रैल और मई 2024 तक लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है साथ ही लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे. चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाई थी। विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी के बाद सड़कों पर जबरदस्त पाला पड़ने से पर्यटकों के वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस बीच अच्छी खबर ये आई है की बीआरओ के मजदूरों की टीम औली रोड पर बर्फ हटाने और पाला साफ करने में जुट चुकी है हालांकि अभी पर्यटकों के वाहन औली तक पूरी तरह नही पहुंच पा रहे है लिहाजा पर्यटक स्थानीय वाहनों जिप्सी बुलेरो केंपर आदि से हिम क्रीड़ा स्थली औली पहुंच कर औली की बर्फीली वादियों का लुफ्त उठा रहे हैऐसी विषम परिस्थिति को देखते हुऐ अब बीआरओ प्रबन्धन भी सजग हो गया है -उत्तराखंड में धामी सरकार ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले संगठन से जुड़े सीनियर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप है नए साल से पहले सीएम धामी का ये कार्यकर्ताओं और पार्टी को दी गई बड़ी सौगात मानी जा रही है। उत्तराखंड में सरकार ने 11 सीनियर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंप दिए हैं। इससे पहले एक सूची श्राद्ध से पहले जारी की गई थी। जिसमें 10 सीनियर कार्यकर्ताओं को जगह मिली थी।