Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Dec-2023

जबलपुर में 13 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवकों ने पहले लड़की से दोस्ती की। फिर उसे पोर्न वीडियो भेजे। फिर गलत काम किया। परिजन को यह बात पता चली तो आरोपियों ने लड़की को अकेले ही अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। जबलपुर में एक पीड़ित परिवार द्वारा आरोपियों की जमानत अर्जी रोकने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार के बेलबाग थाना अंतर्गत लकड़गंज इलाके में रहने वाले परिवार के घर रात में जाकर जान से मारने की धमकियाँ। दि गई थी csp पंकज मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात में बेलबाग थाना अंतर्गत लकडग़ंज में आरोपी कारण और सहज दो लोगो द्वारा बंदूक लेकर हंगामा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। जबलपुर जिला न्यायायलय में आरोपी को जमानतदार न मिलने के कारण फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जाता है की हनुमानताल थाना में एक एससी एसटी मामले में गिरफ्तार आरोपी आशीष बिल्थरे को गिरफ्तार किया गया था। csp पंकज मिश्रा ने बताया कि जिला न्यायालय में जब आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दायर की और जब जमानतदार उसे नहीं मिला तो आरोपी जिला न्यायायलय से फरार हो गया। ओमती पुलिस ने मामला कायम कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है। जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सालय में मंडला के बम्हनी से लाये गए घायल तेंदुए के इलाज में विटनरी डॉक्टरों ने नया प्रयोग कर उस तेंदुए को पूरी तरह स्वस्थ कर दिया है जिसे लेकर जबलपुर का वन अमला मुकुंदपुर लेकर रवाना हो गया है दरअसल दो से ढाई माह पहले मंडला के बम्हनी में एक नर तेंदुआ जिसके पैर के ऊपरी हिस्से में काफी गहरा घाव था जिसमे कीड़े भी लग चुके थे उसे वन अमले ने इलाज के लिए जबलपुर के विटनरी अस्पताल पहुचाया था जिसके बाद यहां के विशेषज्ञों ने पहली बार इस तेंदुए के घाव जल्द ठीक करने लेजर थेरेपी की मदद ली जिससे तेंदुए के घाव जल्दी भर गए आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मौका है कि किसी तेंदुए के इलाज में इस थेरेपी का उपयोग किया गया है मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दूध में मिलावट करने वालो और बगैर लाईसेंस के दूध बेचने वालो के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नागरिक उपभोक्ता मंच के पीजी नाजपांडे द्वारा 2017 में एक जनहित याचिका दायर की थी। जनहित याचिका में कहा गया था की जबलपुर सहित पुरे मध्यप्रदेश में दूध विक्रेताओं द्वारा दूध में मिलावट करके आम नागरिको की जान के साथ खिलवाड़ कर मुनाफाखोरी कर रहे है। याचिका में ये भी बताया गया की बगैर लाईसेंस के दूध का विक्रय किया जा रहा है।