Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Dec-2023

अब बीजेपी में भी यादव राज 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें मोहन यादव मुख्यमंत्री के रूप में और जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। संभावना है कि कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उत्तर से सर्द हवाओं का MP में रुख सर्दी बढ़ी उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ा दिया है। भोपाल नर्मदापुरम समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह कड़ाके की ठंड रही। पचमढ़ी ग्वालियर और राजगढ़ सबसे ठंडे हैं। यहां दिन के साथ रात के टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बादल छंटने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव नहीं होने से मौसम ऐसा है। अगले 2-3 दिन तक ऐसी ही ठंड पड़ेगी। ग्वालियर में स्टूडेंट्स पर केस ABVP का रातभर प्रदर्शन ग्वालियर में पीके यूनिवर्सिटी शिवपुरी के वाइस चांसलर रणजीत सिंह यादव (59) को अस्पताल ले जाने वाले दो छात्रों को पुलिस ने राउंडअप किया है। छात्रों पर डकैती के केस के खिलाफ ABVP ने सोमवार देर रात पड़ाव थाने का घेराव कर नारेबाजी की। रातभर प्रदर्शन चला। VC को ट्रेन में हार्ट अटैक आया था। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सोमवार तड़के 4 बजे छात्रों ने हाईकोर्ट जज के ड्राइवर से कार छीनी। कार में VC को लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि VC को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की तो कार JAH के पास खड़ी मिल गई। आलमी तब्लीगी इज्तिमा का सोमवार को समापन राजधानी भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का सोमवार को समापन हो गया। देश के अलग-अलग हिस्सों से आईं जमातें लौट चुकी हैं। कई लोग अब भी ठहरें हैं। वे अगले 2-3 दिनों में रवानगी करेंगे। पूरे आयोजन के दौरान शहर के कई ऐसे बाशिंदें नजर आएं जो पूरे चार दिन लोगों के आने से लेकर लौटते तक की उनकी सभी व्यवस्थाएं करने में जुटे रहें।