मंच पर लगे बैनर से शिवराज गायब .मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 4 बजे से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है. पार्टी कार्यालय में सजाए गए मंच पर एक बड़ा पोस्टर लगा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का फोटो है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री शिवराज का फोटो नहीं है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि यह संगठन का कार्यक्रम है. इसमें सत्ता की भूमिका नहीं होती इसलिए मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं है। स्टेशन पर बोगी से बाहर फेंककर गेट बंद किया कटनी से सतना के बीच चलती ट्रेन में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। सतना स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो आरोपी ने महिला को बोगी से बाहर फेंक दिया और गेट बंद कर लिया। ट्रेन 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही लेकिन जीआरपी बोगी का गेट नहीं खुलवा सकी। घटना रविवार देर की बताई जा रही है। नर्मदापुरम में 33 लोगों को फूड पॉइजनिंग नर्मदापुरम के ग्राम डोव झिरना में सगाई समारोह में खाना खाने के बाद 33 लोग बीमार हो गए। सभी को इलाज के लिए माखन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। बताया जा रहा है सगाई समारोह में पुरी और सब्जी खराब थी जिसे खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी। भोपाल में कुख्यात बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर भोपाल में सोमवार तड़के 3.30 बजे एक बदमाश शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। बदमाश ने भोपाल में दिनदहाड़े एक टेंट कारोबारी को गोली मारी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी।