MP में कौन बनेगा मुख्यमंत्री शिवराज ने लिखा- सभी को राम-राम सोमवार को भोपाल में होगी विधायक दल की बैठक मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका जवाब अब सोमवार (11 दिसंबर) को मिलेगा। इस दिन शाम 7 बजे भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सीएम का नाम तय होगा। विधायकों से रायशुमारी के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- सभी को राम-राम...। ग्वालियर में महिला का निर्वस्त्र शव मिला ग्वालियर में शनिवार सुबह महिला का अधजला शव मिला है। चेहरे से सीने तक का पूरा हिस्सा जला हुआ है। शव सिटी सेंटर कलेक्ट्रेट से पहले मेट्रो टावर के पीछे खाली प्लॉट में मिला। महिला के शरीर पर कपड़े नहीं हैं। घटनास्थल पर साड़ी स्वेटर और शराब के दो क्वार्टर पड़े मिले। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कर उसके शव को यहां ठिकाने लगाया गया है। महिला की उम्र 30 से 32 साल के बीच बताई जा रही है। उज्जैन में टीचर ने छात्रों को बैट से पीटा उज्जैन में टीचर का दो छात्रों की बैट से पिटाई करते हुए VIDEO सामने आया है। छात्र क्लास में क्रिकेट खेल रहे थे। टीचर को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। VIDEO खेड़ाखजुरिया संकुल केंद्र का है। इंदौर के शिप्रा में 8 गैस सिलेंडर फटे 2 घायल इंदौर जिले के शिप्रा में एक दुकान में रखे अलग-अलग साइज के 8 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। एक के बाद एक 8 धमाके हुए। दो लोग घायल हो गए। दुकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके इतने तेज थे कि दुकान की दीवारें भी ढह गईं। इससे सटी दो अन्य दुकानों में भी आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 25000 वॉलंटियर्स के जिम्मे इज्तिमा क्राउड मैनेजमेंट भोपाल के ईंटखेड़ी में धार्मिक समागम तब्लीगी इज्तिमे का मैनेजमेंट 25000 वॉलंटियर्स संभाल रहे हैं। 4 दिन (8 से 11 दिसंबर) तक चलने वाले समागम में 10 लाख लोग पहुंचेंगे। 450 एकड़ के कैम्पस में भीड़ साफ-सफाई और ट्रैफिक को मैनेज करने का जिम्मा यही 25000 प्रशिक्षित और अनुभवी लोगों के पास है।