कौन होगा CM ? इस बीच नरेंद्र सिंह तोमर के लगे पोस्टर ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर के पोस्टर लगा दिए गए मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद एमपी से लेकर दिल्ली तक सीएम बनाने को लेकर मंथन चल रहा है इस चर्चा के बीच ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर के पोस्टर लगा दिए गए हैं। पोस्टर पर तोमर की फोटो के साथ लिखा है- बॉस। शहर के फूल बाग चौराहे और 20 से ज्यादा जगहों पर होर्डिंग लगाई गई हैं। मुरैना की दिमनी सीट से विधायक चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर का नाम मध्यप्रदेश के सीएम फेस की लिस्ट में शामिल है। ग्वालियर में इन होर्डिंग्स को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा के सदस्य राजेंद्र शर्मा ने लगाया है। शहरों में गुरुवार सुबह कोहरा और धुंध रही मध्यप्रदेश के शहरों में गुरुवार सुबह कोहरा और धुंध रही। भोपाल में सुबह धुंध छाई रही 8 बजे के बाद धूप खिली। उज्जैन जबलपुर भिंड सागर नर्मदापुरम में कोहरा रहा। पन्ना में हल्की बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान मिचौंग कमजोर हो रहा है लेकिन नमी की वजह से प्रदेश में अगले एक-दो दिन तक बादल छाए रहेंगे। हवाओं का रुख उत्तरी होने से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश कर सकते हैं कमलनाथ प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो कांग्रेस को 6 साल बाद नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। कमलनाथ 2017 से इस पद पर हैं। हालांकि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही लेगा। भोपाल में 8 से 11 दिसंबर तक चलेगा इज्तिमा राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में कल यानी 8 दिसंबर से शुरू हो रहे 74वें इज्तिमा में देशभर से करीब एक हजार जमातें शामिल होंगी। ये जमातें आना शुरू हो गई हैं। इज्तिमा में मुस्लिम धर्मगुरु तकरीरें (प्रवचन) करेंगे और अच्छी सीख देंगे। मंच से कोई भी सियासी बातें नहीं होंगी। इज्तिमा की शुरुआत नमाज के बाद होगी और नमाज से ही समापन हो जाएगा। इज्तिमा में चार दिन में करीब 10 लाख लोग जुटेंगे। इसलिए तैयारियां भी उसी हिसाब से की जा रही हैं।