Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Dec-2023

चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस में मंथन जारी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस में मंथन जारी है। बुधवार को खंडवा और बुरहानपुर जिला प्रभारी ने इस्तीफा दे दिया। कमलनाथ आज दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया जाए? इसे लेकर भी कांग्रेस में चर्चा और मंथन हो रहा है। उज्जैन में भैरवनाथ को 100 किस्म की शराब का भोग भैरव अष्टमी पर मंगलवार रात उज्जैन में भैरवनाथ को दो हजार से अधिक पकवान और खाने-पीने की चीजों का भोग लगाया गया। 100 किस्म की शराब बीड़ी-सिगरेट चिलम अलग-अलग किस्म की तंबाकू भांग और गांजा इस भोग में शामिल हैं। रात 12 बजे महाआरती हुई। चलित भंडारा भी हुआ। कांग्रेस विधायक दिनेश जैन के खिलाफ केस दर्ज उज्जैन की महिदपुर विधानसभा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दिनेश जैन बोस के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा समेत तीन धाराओं में केस दर्ज किया है। जैन पर आरोप है कि उन्होंने तीन दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान से पुनर्मतगणना का आवेदन छीनकर फाड़ने का प्रयास किया था। ड्यूटी पर तैनात निर्वाचन अधिकारियों से भी कहासुनी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी। तूफान मिचौंग का असर मध्यप्रदेश में भी मिल रहा है। बुधवार सुबह भोपाल रीवा ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ ही छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी जिलों में कोहरा रहा। सर्द हवा चलती रही। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को तूफान का असर देखने को मिलेगा। जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। बोरवेल में फंसी 4 साल की मासूम की मौत राजगढ़ में मंगलवार को बोरवेल में गिरी 4 साल की बच्ची माही को रात करीब सवा तीन बजे बाहर निकाला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बच्ची बेहोश मिली थी। उसे सीधे पचोर अस्पताल ले जाया गया जहां से हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया। हमीदिया अस्पताल में बुधवार सुबह सात बजे माही ने दम तोड़ दिया।