राज्य
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत जिन 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था। उनमें से दो चुनाव हार गए हैं। इनमें निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सतना से सांसद गणेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के बड़े चेहरों में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह लहार सीट से चुनाव हार गए हैं। इसके अलावा राऊ से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सोनकच्छ से पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और जबलपुर पश्चिम से पूर्व मंत्री तरुण भनोत भी हार गए हैं। दतिया से मंत्री नरोत्तम मिश्रा 8774 वोटों से चुनाव हार गए है ।