दो बूथों पर काउंटिंग रोककर रीपोलिंग की मांग मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के करीब 12 दिन बाद भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग का CCTV फुटेज सामने आया है। यह वीडियो अटेर के खड़ीत गांव के पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है। इस बूथ के CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स महिला मतदाता को वोट डालने के लिए निर्देश दे रहा है। आगे के वीडियो में यही शख्स एक अन्य पुरुष मतदाता की जगह खुद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का बटन दबाता भी दिख रहा है। वह यह काम पोलिंग बूथ पर तैनात मतदान अधिकारियों के सामने ही खुलेआम कर रहा है। बुधवार को सामने आए इसी CCTV फुटेज को आधार बनाकर भाजपा ने इन दोनों पोलिंग बूथों पर फर्जी मतदान की शिकायत की है। पार्टी नेताओं ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को यह वीडियो भी भेजा है। भाजपा ने मांग की है कि 3 दिसंबर को इन दो बूथों पर काउंटिंग रोककर रीपोलिंग कराई जाए। IAS वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव स्तर की अधिकारी वीरा राणा को मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बुधवार रात करीब 9 बजे सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी किए। राणा निवर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बाद सबसे सीनियर अधिकारी हैं। उनका रिटायरमेंट मार्च 2024 में है। सौसर तहसीलदार की बेटी ने सुसाइड कर लिया छिंदवाड़ा में सौसर तहसीलदार की बेटी ने सुसाइड कर लिया। गुर्जरखेड़ी रेलवे ट्रैक पर वह ट्रेन के सामने कूद गई।19 साल की पलक मलखाम की मां भावन मलखान सौसर की तहसीलदार हैं। वे बुधवार सुबह 10 बजे बेटी को घर में अकेला छोड़कर ड्यूटी चली गई। शाम 6.45 बजे जब घर आईं तो बेटी नहीं मिली। आसपड़ोस में उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। उन्होंने सौसर टीआई जितेंद्र यादव को फोन पर इसकी जानकारी दी। बारिश बंद होते ही धुंध के बीच हल्की धूप खिली मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिनों से मौसम सर्द है। भोपाल में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा फिर तेज बारिश हुई। बारिश बंद होते ही धुंध के बीच हल्की धूप खिली। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ बारिश हाेगी। 14 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।